बड़े होने के बाद कुछ बातें अपने आप ही कितनी बदल जाती हैं ..कभी कभी तो यूँ ही ... ना कोई बोलता है ना कोई समझाता है और बस एक सुबह सब कुछ बदल जाता है ... बड़े हो कर जाना की, इंदिरा गाँधी इस दुनिया की सबसे महान महिला नहीं हैं, कपिल देव ने मैच जिताया कम और हराया ज्यादा है, अमिताभ बच्चन भी ओवर एक्ट कर सकता है, दरअसल पकिस्तान के क्रिकेट में जितने की वजह सिर्फ अम्पायर की बे-इमानी नहीं थी, चीन भारत से ज्यादा शक्तिशाली है, गणित का टीचर रामानुजन नहीं बस एक साधारण सा गणित जानने वाला था, स्कूल के रास्ते में पड़ने वाला मंदिर दरअसल इतना ऊंचा नहीं था. मम्मी भी गलत हो सकती हैं, पापा भी सही हो सकते हैं.