Journey to Hostel
हमेशा की तरह hostel से वापस घर आना ... लौटने का reservation करना और journey date पर 2 दिन के लिए reservation extend करा देना ..घर से hostel के लिए वापस train journy भी एक अपनी किस्म की feature film होती है .. भारतीय रेलवे presents से लेकर end credit (gwalior station) तक उसमे सब कुछ होता है ..love,emotion,tragedy,drama और हाँ जुदाई तक ..कभी कभी sex भी ....हर स्टुडेंट रास्ते में किसी खूबसूरत लड़की से मिलने और लिफ्ट पाने के बावजूद Phone number लेना भूल जाने तक कुछ न कुछ मसाला लेकर ही आता है ...
एक बार शुरू हुए कहानी हर किसी के लिए catylist का काम करती है .. कुछ को तो घर से आने के 1 हफ्ते बाद याद आता है की उससे आज तक न दिखी हुई ऐसी खूबसूरत लड़की मिली थी और वो कैसे उसके साथ ग्वालियर उतर जाती अगर उसका बाप साथ न होता ..मेरी बात निराली थी ..मेरे साथ हमसफ़र होना तो दूर ..अच्छा खासा पिछले स्टेशन से आ रही लडकियां भी अगले 2 स्टेशन का भी साथ न देती ....ठीक से याद नहीं लेकिन शायद अक्टूबर था . . मैंने स्टेशन पर अपने भाई से हमेशा की तरह भाव भीनी विदाई ली ..जाते ही letter लिखने की कसम खा कर ट्रेन के अंदर आया और सबसे पहले letter वाली कसम को भूल गया ..
एक बार शुरू हुए कहानी हर किसी के लिए catylist का काम करती है .. कुछ को तो घर से आने के 1 हफ्ते बाद याद आता है की उससे आज तक न दिखी हुई ऐसी खूबसूरत लड़की मिली थी और वो कैसे उसके साथ ग्वालियर उतर जाती अगर उसका बाप साथ न होता ..मेरी बात निराली थी ..मेरे साथ हमसफ़र होना तो दूर ..अच्छा खासा पिछले स्टेशन से आ रही लडकियां भी अगले 2 स्टेशन का भी साथ न देती ....ठीक से याद नहीं लेकिन शायद अक्टूबर था . . मैंने स्टेशन पर अपने भाई से हमेशा की तरह भाव भीनी विदाई ली ..जाते ही letter लिखने की कसम खा कर ट्रेन के अंदर आया और सबसे पहले letter वाली कसम को भूल गया ..
शायद तब किसी भी व्यक्ति के साथ होने वाले सामान की विचित्रता ही दुसरे यात्रियों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती थी .. स्लीपिंग बैग उसी category का था ..यहाँ ये बताना जरूरी है की आकर्षित मैं हो रहा था क्युकी स्लीपिंग बैग मेरे सामने middle berth पर सोने जा रही लड़की के पास था ... जिसने स्लीपिंग बैग को बार बार देखना ज्यादा जरूरी समझा था बजाये 1 बार मुझे देखने के ... बहुत देर तक वो middle birth पर घुटनों के बल इधर उधर करती रही finaly उसने अपने दर्शनीय बदन को आँखों में चुभने वाले लाल रंग के स्लीपिंग बैग के अंदर छुपा लिया .. और हाँथ निकाल स्विच की ओर बढ़ाया .. स्विच पर हाँथ रखा .. मेरे पास तीन आप्शन थे देखने के लिए .. लड़की का चेहरा ,खूबसूरत मुलायम हाँथ और 1856 में लगा कला और भद्दा स्विच ....
चेहरा सबसे स्वाभाविक विकल्प था .. उसने स्विच ऑफ किया .. और हाँ लाइट बंद हो इसके पहले मैने अच्छे से देखा की उसने मुझे देखा .. १ सेकंड के लिए ...मेरा १ घंटा बर्बाद .. अब सिर्फ अनुमान लगाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था ....मैंने लगाया भी ..कुछ अनुमान आइसे भी जिसमे मैंने सोचा की शायद वो जो करना चाहती है उसके लिए लाइट बंद करना भी जरूरी है ..अनुमान लगाते लगाते कब आँख लगी पता भी नहीं चला ...आँख खुली तो अवशेष भी शेष न बचे थे ,, middle birth खुली हुई थी .. लड़की का नमो निशाँ नहीं था ...रात में आँखों में लाल रंग चुभा कर और सुबह मेरे चेहरे का रंग उड़ा कर ..वो जा चुकी थी ...
निचली birth पर खूब सारा सामान रखा था और एक अधेड़ व्यक्ती अपनी ऊंची सी साड़ी पहनी बीवी को उसकी चिंता किये बिना बच्चे को लेकर जल्दी से उतर जाने की सलाह दे रहा था ...
उसकी आँखें आज तक याद हैं .. अब कोई मदद नहीं कर सकता मुझे उसको ढूँढने में ..
Facebook भी नहीं ...
चेहरा सबसे स्वाभाविक विकल्प था .. उसने स्विच ऑफ किया .. और हाँ लाइट बंद हो इसके पहले मैने अच्छे से देखा की उसने मुझे देखा .. १ सेकंड के लिए ...मेरा १ घंटा बर्बाद .. अब सिर्फ अनुमान लगाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था ....मैंने लगाया भी ..कुछ अनुमान आइसे भी जिसमे मैंने सोचा की शायद वो जो करना चाहती है उसके लिए लाइट बंद करना भी जरूरी है ..अनुमान लगाते लगाते कब आँख लगी पता भी नहीं चला ...आँख खुली तो अवशेष भी शेष न बचे थे ,, middle birth खुली हुई थी .. लड़की का नमो निशाँ नहीं था ...रात में आँखों में लाल रंग चुभा कर और सुबह मेरे चेहरे का रंग उड़ा कर ..वो जा चुकी थी ...
निचली birth पर खूब सारा सामान रखा था और एक अधेड़ व्यक्ती अपनी ऊंची सी साड़ी पहनी बीवी को उसकी चिंता किये बिना बच्चे को लेकर जल्दी से उतर जाने की सलाह दे रहा था ...
उसकी आँखें आज तक याद हैं .. अब कोई मदद नहीं कर सकता मुझे उसको ढूँढने में ..
Facebook भी नहीं ...
No comments:
Post a Comment